info@bhuanaprabodhan.com
भुआना प्रबोधन ट्रस्ट ने गैस चुल्हा प्रदान किया-- भुआना प्रबोधन ट्रस्ट हरदा जिला की शाखा में निरंतर असहाय, विकलांग, असमर्थ ,वित्तीय रुप से कमजोर बच्चों के लिए एवं वृद्धों के लिए निरंतर प्रयत्नशील है जहां-जहां प्रतिनिधियों को ऐसा लगता है वहां पर इस ट्रस्ट द्वारा आर्थिक एवं भौतिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अग्रसर रहता है भुआना प्रबोधन ट्रस्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांग बच्चों के लिए आवश्यकतानुसार उनको साधनों की पूर्ति करवाता है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए निशक्तजन शंकर को भुआना प्रबोधन ट्रस्ट के प्रतिनिधि ने गैस चुल्हा प्रदान किया